शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

उपजेल जौरा का ऑनलाईन निरीक्षण एवं सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचंद्र सक्सैना गुरूवार को उपजेल जौरा का ऑनलाईन निरीक्षण सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
    शिविर में उपस्थित बंदियों को गरीबी उन्मूलन योजना के संबंध में जानकारी दी गई एवं कोविड-19 से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही उपजेल जौरा के उप अधीक्षक को बंदियों का नियमानुसार मेडीकल चैकअप कराने, जेलों के बैरिकों को सेनेटाईज कराने व नए बंदियों को नियमानुसार अलग से रखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही बताया गया कि ऐसे बंदी जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और उन प्रकरणों में न्यायलयीन पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं है ऐसे बंदी अपने आवेदन उपजेल उपाधीक्षक, जौरा के माध्यम से अपने आवेदन अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, जौरा भिजवाए जा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं :