इण्टरनेट पर हिन्दी में टाइप कैसे करें
नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''
अधिकांश लोग इण्टरनेट पर हिन्दी पढ़ने में तो सक्षम हैं लेकिन खुद इण्टरनेट पर सीधे हिन्दी में कैसे लिखें , जानकारी के अभाव में यह कठिनाई उन्हें बनी रहती है, मेरे बहुत से मित्रों ने कई बार यह जानकारी मुझसे मांगी , मैंने दी भी लेकिन फिर भी लोग निरन्तर पूछते रहते हैं और हर बार सबको अलग अलग यह बताना बड़ी कठिनाई का विषय है अत: प्रस्तुत आलेख में इसी विषय पर पर्याप्त व सम्यक जानकारी दी जा रही है ।
अव्वल तो यह जानना जरूरी है कि इण्टरनेट पर हिन्दी स्क्रिप्ट का जो कोड है वह यूनिवर्सल कोड है जिसे यूनिकोड कहते हैं और इसका यूनिवर्सल कोड utf 8 है ।
इस यूनिकोड स्क्रिप्ट में ही इण्टरनेट पर टाइप करने में सीधे हिन्दी में टाइप होता है ।
प्रचलित हिन्दी फोण्टस जैसे कृतिदेव, नारद, आगरा या नई दिल्ली जैसे हिन्दी फॉण्टस यूनिकोड फाण्टस नहीं है इसलिये इनसे इण्टरनेट पर सीधे हिन्दी टाइप नहीं होती । इसमें हिन्दी में टाइप करने के लिये आपके कम्प्यूटर में लेखन योग्य हिन्दी यूनिकोड फॉण्टस इंस्टाल होना जरूरी है । हिन्दी यूनिकोड फॉण्टस में मंगल, रघुनाथ आदि प्रमुख लेखन योग्य एवं पाठन योग्य प्रसिद्ध फॉण्टस हैं । इन्हें कम्प्यूटर में इंस्टाल कर लें ।
निशुल्क डाउनलोड
हिन्दी टाइपिंग के लिये कुछ साफ्टवेयर्स और फॉण्टस कम्प्यूटर में इंस्टाल होना जरूरी है – यह फॉण्टस एवं साफ्टवेयर निशुल्क डाउनलोड पर उपलब्ध है –
भारत सरकार की हिन्दी साफटवेयर वेबसाइट
भारत सरकार की वेबसाइट जिसका लिंक नीचे दिया है – इस पर अपना पंजीयन निशुल्क करवा कर घर बैठे हिन्दी साफ्टवेयर्स की सी.डी. निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं , लेकिन बेहतर यह है कि सीधे वेबसाइट से ही हिन्दी के सारे सॉफ्टवेयर्स और फॉण्टस निशुल्क डाउनलोड करके कम्प्यूटर में इंस्टाल कर लें –
आइ.एम.ई. जिप निशुल्क डाउनलोड
हिन्दी में या किसी भी अन्य भाषा में टाइपिंग के लिये कम्प्यूटर में आइ.एम.ई. जिप का इंस्टाल होना जरूरी है – इस जिप फाइल के डाउनलोड के बाद जिप को अनजिप करने पर .exe फाइल यानि एक्जक्यूटेबल फाइल प्राप्त होती है जिसे क्लिक करके इंस्टाल किया जा सकता है इसके लिये माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट जिसका लिंक हम नीचे दे रहे हैं से निशुल्क डाउनलोड में जाकर हिन्दी आइ.एम.ई. जिप डाउनलोड की जा सकती है – इसका इंस्टालेशन करने के बाद कम्प्यूटर रिस्टार्ट करके केवल कम्प्यूटर को कॉन्फिगर करने का काम रह जाता है -
कम्प्यूटर को कॉन्फिगर करना
सभी इंस्टालेशन पूर्ण होने और कम्प्यूटर रिस्टार्ट होने के बाद विण्डोज के कण्ट्रोल पैनल में जाकर रीजनल लैंग्वेंज विकल्प वाले बाक्स को क्लिक मार कर खोल लें इसमें सभी जगह हर टैब को खोलकर हिन्दी भाषा सेट कर दें – हिन्दी भाषा सेट करने से आपके कम्प्यूटर की अँग्रेजी में काम करने की प्रणाली पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और हिन्दी भाषा केवल कम्प्यूटर में जुड़ जायेगी ।
पहले देश भारत चुन लें , भाषा हिन्दी चुन लें । इसके बाद ऊपर लैंग्वेज टैब पर क्लिक कर लें इसमें पहले बाक्स पर काम्पलेक्स स्क्रिप्ट इंस्टालेशन के लिये मार्क करें । फिर डिटेल्स टैब पर क्लिक करें और एक नई मैन्यू विण्डो खुलने पर उसमें नया हिन्दी की बोर्ड जोड़ने के लिये एड पर क्लिक करें । अब जो विण्डो खुले दसमें देवनागरी से लेकर आइ.एम.ई तक सारे हिन्दी की बोर्ड जोड़ लें कोई हिन्दी का की बोर्ड रह न जाये । विशेष रूप से देख लें आइ.एम.ई , देवनागरी और ट्रेडिशनल तीनों की बोर्ड जुड़ गये हैं या नहीं । यदि जुड़ गये हैं तो सब सही है , वरना दोबारा एड पर क्लिक करके इन्हें जोड़ लें । और इस मैन्यू विण्डो को क्लोज कर दें ।
एक बार कम्प्यूटर रिस्टार्ट कर लें , रिस्टार्ट होने के बाद नीचे अपने कम्प्यूटर की डेस्कटाप की इनेक्टिव पट्टी पर देंखें वहॉं अंग्रेजी में EN लिखा दिखेगा । इस पर क्लिक करेंगें तो नीचे हिन्दी लिखा होगा । थोड़ा सा वर्ड की कोई नई फाइल खोल लें और इसके बाद पट्टी के निशान में से हिन्दी चुनें । हिन्दी चुनने के बाद की बोर्ड आइ.एम.ई. की बोर्ड चुन लें तथा अगर रैंमिग्टन टाइप की बोर्ड पर या कृतिदेव हिन्दी टाइपिंग के आदी हैं तो सी.बी.आई. या गैल स्क्रिप्ट चुन लें । इसके बाद आप सीधे कृतिदेव की तरह इण्टरनेट पर हिन्दी टाइपिंग कर सकेगे । वर्ड की फाइल में इसे टेस्ट करके देख लें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें