सोमवार, 19 जुलाई 2010

सौरभ डण्डौतिया राश्टृपति अवार्ड से सम्मानित

सौरभ डण्डौतिया राश्टृपति अवार्ड से सम्मानित

मुरैना, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला के सौरभ डण्डौतिया, भानू भास्कर, आकाष सविता षास0 वाउमावि क्रमांक 2 मुरैना, वृजमोहन राजपूत रामू कुषवाह षास उत्कृश्ट उमावि मुरैना ने सत्र 2009-10 में राश्टृपति जांच षिविर में सम्मिलित होकर सफलता प्राप्त की।

राश्टभर से राश्टृपति जांच षिविर में सफल स्काउट को सम्मानित करने हेतु राश्टृीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा राश्टृपति रैली का आयोजन दिनांक 11 से 15 जुलाई 2010 तक गतपुरी हरिणाया में किया गया जिसमें मप्र से 4 स्काउट एंव 3 गाइड सम्मिलित हुये मुरैना जिले का प्रतिनिधित्व सौरभ डण्डौतिया स्काउट ने किया।

राश्टृपति अवार्ड से सम्मानित सभी स्काउटस को मुरैना जिले के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं उनके मित्रों संस्था प्रधान श्री रामसेवक गुप्ता अध्यक्ष जिला संध मुरैना डा0 सुरेष गुप्ता, जिला मुख्य आयुक्त ओपी षर्मा, एलटी प्रतिनिधि, भीकाराम कुषवाह, मुरारीलाल मावई, अमृतलाल यादव जिला सचिव, मूलचन्द्र गोड जिला कोशाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सेंगर जिला प्रषिक्षण आयुक्त,

 वीर सिंह यादव, श्रीमती सुमन यादव, गोविन्द्र सिंह कुषवाह, ब्लॉक सचिव भीमसेन लहरी, नरेन्द्र पिप्पल, मित्रों में गिरीष महौर, परसराम लहरी आदि ने बधाई दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :