दलित की मारपीट कर जातीय अपमान किया ..आपसी विवाद पर महिला पर हमला
मुरैना/ एक दलित युवक की दवंगों ने मारपीट कर जान से मरने की धमकी दी और जातीय अपमान किया घटना ग्राम दीपेरा की है हरिजन कल्याण थाना पुलिस ने जांच बाद नामजद आरोपियों के बिरूध्द मामला कायम कर लिया है। वही सवलगढ में आपसी विवाद को लेकर हुए झगडे में एक महिला घायल हो गई पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दीपेरा में आरोपी टुन्डा ,रहमान,वसीर,प्रीतम आदि ने तिेन्द्र कोरी के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। हमले की बजह फरियादी द्वारा आरोपियों को अपनी वाईक पर बिठाने से मना करना बताया गया है।
पुलिस थाना हरिजन कल्याड ने जितेन्द्र की षिकायत पर आरोपियों के बिरूध्द धारा 294,323,341,506वी आईपीसी एवं हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
सवलगढ में खार नाला मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकी हुए झगडे में आरोपी रिंकू ,वेदरिया, ने महिला वैकुन्ठी पत्नी सियाराम कडेरा की मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 324,294,323,504 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें