रविवार, 18 जुलाई 2010

मुरैना में हुयी आषाढी वारिश

मुरैना 18 जुलाई 10 , आखिर मुरैना शहर में पड रही भीषण गर्मी और पिछले दो दिन से हो रही भारी बिजली कटौती को धता बताते हुये अभी 20 मिनिट पहले आषाढी वारिश शुरू हो गयी जिसने तापमान एकदम गिरा कर सारा मौसम ठण्डा और खुशनुमा बना दिया । साथ में बह रही शीतल हवाओं ने लोगों को सुकून व राहत की साँस दी है ।
उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी में भारी अघोषित बिजली कटोती की जा रही थी जिससे लोगों में भारी गुस्सा और आक्रोश फैला हुआ था लेकिन इंद्र देवता की मेहरबानी के चलते अच्छी और जम कर चल रही वारिश से तापमान और लोगों का आक्रोश ठंडा हो गया ।
इस खबर के प्रकाशन और प्रसारण के वक्त तक वारिश जारी है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Making email access easy
http://mail.ovi.com

कोई टिप्पणी नहीं :