मेंढ बिबाद पर गोली चली क्रास मामला कायम
मुरैना..जिले के देवगढ थाना क्षेत्र के ग्राम गुर्जा में गत दिवस मेंढ बिबाद पर गोली चलने की घटना पर दोनों पक्षों के बिरूध्द क्रास मामला कायम कर लिया है उक्त घटना में चार लोग घायल हो गये थे घायलों में एक बीच वचाव करने वाला भी षामिल है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुर्जा में एक ही परिवार के बीच खेत की मेंढ जोतने को लेकर हुए झगडे ंमें गोली ,लाठी फरसाचले जिसमें झगडे के दौरान बीच बचाव करने आगे आये केषव सिंह सिकरवार उम्र 60 साल के हाथ में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां से ग्वालियर के लिये रेफर कर दिया। झगडे में घायल संजय सिकरवार कुमारी सपना और सुधा तथा बलबीर सिकरवार का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस थाना देवगढ ने फरियादी बलबीर सिकरवार की षिकायत पर आरोपी दषरथ,सुनील,संजय सिकरवार तथा संजयसिकरवार की फरियाद पर पूत्तूसिंह सिकरवार बलवीर सिकरार के बिरूध्द क्रास मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें