मुरैना में 30 घण्टे की अनियंत्रित पावर शट डाउन हुयी
मुरैना 21 जुलाई 10 कल दोपहर 2 बजे गयी बिजली जब दोबारा शाम को नहीं आयी तो शहर सकते में आ गया । संववाददाता द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मुरैना शहर पॉवर हाउस का मुख्य ट्रान्सफार्मर कल अचानक जल गया । जिसके कारण पूरे शहर की बिजली सप्लाई अचानक पूरी तरह ठप्प हो गयी ।
विद्युत महकमे ने इस दरम्यान टुकड़ों में शहर के विभिन्न हिस्सों को बिजली देने की कोशिश की लेकिन यह प्रयास कारगर सिद्ध न हो सका । और कल पूरे दिन भर के बाद पूरी रात और आज दिन भर शहर में पॉवर शट डाउन रहा जिसके कारण सबसे अधिक मुसीबत लोगों को पीने के पानी के लिये झेलनी पड़ी । करीब 30 घण्टे से ठप्प शहर की बिजली सप्लाई पर अधिकारी मौन थे , बिजली घर पर भारी पुलिस बल तैनात था । हजारों लोग रात भर बिजलीघर को घेरे खड़े रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें