सोमवार, 19 जुलाई 2010

महिला कांग्रेस ने स्वतंत्रता सैनानी अरूणा सैफाली की पुण्यतिथि एवं कालापानी स्मरण दिवस मनाया

महिला कांग्रेस ने स्वतंत्रता सैनानी अरूणा सैफाली की पुण्यतिथि एवं कालापानी स्मरण दिवस मनाया

मुरैना/ प्रदेष अध्यक्ष अर्चना जयसवाल के निर्देषानुसार जिला महिला कांग्रेस कमेटी तत्वाधान में विगत 16 जुलाई को कांग्रेस को 125 वां स्थापना दिवस विभिन्न रचनात्मक कार्यो के साथ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती षोभाषिवाहरे ने बताया कि महिला कांग्रेस की सामाजिक गतिविधियों के अनुसार संपूर्ण मप्र में कांग्रेस का स्थापना वर्श रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया हैं इसी क्रम में जिला मुरैना ईकाई द्वारा एक संगोश्ठी तथा वृक्षारोपण कार्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का सम्मान किया गया। गांधी बाल निकेतन में संगोश्ठी की अध्यक्षता करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह तोमर ने कहा कि पार्टी अपने जन्म के समय से गरीबों तथा आम आदमी कीं पार्टी रही है इसी मूल भावना को विस्तार देते हुये पार्टी के राश्टृीय अध्यक्ष ने हमकों आम लोगों के बीच जाकर काम करने और गरीबों की सेवा करने का निर्देष दिया हैं-

इसी क्रम में जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ऐसे आयोजनों से हमारे कार्यकर्ता आम आदमियों तक पहुचानें में सफल होंगें। आयोजन की सफलता के लिये मैं जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष को बधाई एवं धन्यवाद देता हूं संगोश्ठी कें उपरांत गांधी बाल निकेतन के प्रांगण में वृक्षरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज सिंह कंशाना उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाअध्यक्ष राजेषकथुरिया ने की। इसी श्रृखला में 17 जुलाई को कालापानी स्मरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी मनीराम गुप्ता, समाजसेवी, जीएन निगम, का षॉल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया इस अवसर पर साहित्यकार देवेन्द्र तोमर चिटू सिकरवार, गंगा सिंह तोमर, समाजसेविका ज्योतिकदम, संजय डंडोतिया, मनोज कुलश्रेश्ठ,

कौषल पण्डिल, सागर षिवहरे, हरिओम षर्मा, वीरेन्द्र सिंह श्रीमती उमा तोमर, षषी सक्सैना, सुधा षर्मा इकबाल खां, सुनीता सक्सैना, विजय षर्मा, सुरेष राठौर, विपिन षिवहरे, कमलेष उमरैया, माया राठौर आदि।

 

कोई टिप्पणी नहीं :