बुधवार, 21 जुलाई 2010

एयरटेल का नेटवर्क डम्‍प , मोबाइल , इण्‍टरनेट सभी सेवायें टप्‍प

एयरटेल का नेटवर्क डम्‍प , मोबाइल , इण्‍टरनेट सभी सेवायें टप्‍प

मुरैना 21 जुलाई 10 कल शाम से गड़बड़ाया एयरटेल का नेटवर्क आज पूरी तरह डम्‍प हो कर पिछले चार घण्‍टे से गायब हो गया है जिससे अंचल में एयरटेल की मोबाइल और इण्‍ठरनेट सेवाये जो कल शाम से गड़बड़ा रहीं थी । आज पूरी तरह ठप्‍प हो गयीं । खबर लिखे और प्रकाशित किये जाने के वक्‍त तक एयरटेल का नेटवर्क अंचल से पूरी तरह गायब था ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :