सोमवार, 19 जुलाई 2010

जौरा पुलिस ने दो सटोरिया पकडे

जौरा पुलिस ने दो सटोरिया पकडे

मुरैना/ जोरा पुलिस ने गत दिवस षहर मे सटटे के गैर कानूनी कारोवार संलग्न दो लोगों को पुराना जौरा क्षेत्र से बंदी बना कर उनके बिरूध्द धारा 4 सटटा एक्ट का मामला कायम कर लिया है। पुलिस द्वारा बंदी बनाये गये आरोपियों में बलपेर,प्रभूदयाल षामिल है। आरोपी खेरिया बागचीनी के रहने वाले है पुलिस ने उनके कब्जे से 150 नगदी ओर सटटे की पर्ची जब्त की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं :