सोमवार, 19 जुलाई 2010

कांग्रेस के डी आर ओ तंवर ने बैठक ली

कांग्रेस के डी आर तंवर ने बैठक ली

मुरैना/ कांग्रेस द्वारा संगठानात्मक चुनाव के प्रक्रिया के तहत जिला कांग्रेस कार्यालय पर मुरैना जिला कांग्रेस के चुनावी प्रभारी श्रवण तवंर ने कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली।

बैठक में श्री तवंर ने चुनाव से संबंधित सभी बिन्दुओं पर प्रकाष डाला एवं  चुनाव प्रक्रिया को विस्तार से समझाया तत्पष्चात रेस्ट हाउस पहुंचकर समस्त कांग्रेस के पदाधिकारियों एंव कार्यकताओं से एक-एक  अपने-अपने विचार विमर्ष किया और इच्छुक उम्मीदवारों में डी आर को अपने-अपने नामांकन फार्म प्रस्तुत किये। वहीं जौरा में ब्लॉक चुनाव प्रभारी रामप्रकाष यादव ने ब्लांक कांग्रेस कमेठी द्वारा बुलाई गई बैठक को संबोधित कर चुनाव प्रक्रिया को समझाया एवं वहां उपस्थित समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्ष किया और उपस्थित उम्मीदवारों के नामांकन फार्म जमा किये। 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :