सोमवार, 26 जुलाई 2010

मुरैना में दिन भर की बिजली कटौती के साथ रात भर की जाने वाली बिजली कटौती से हडकम्प

मुरैना में दिन भर की बिजली कटौती के साथ रात भर की जाने वाली बिजली कटौती से हडकम्प

मुरैना 26  जुलाई 10 , चम्बल में यू तो भ्रष्ट व बेईमान अधिकारीयों को पदस्थ कर जनता का लहू चूसना आम बात है, स्थानीय नेताओं के पालतू और कमाई अधिकारीयों का जुल्मो सितम इस हद तक पार कर गया है कि साल भर चलने वाली बिजली कटौती गर्मी और घुआंधार मच्छरों के बीच बढ़ा कर दिन भर की बिजली कटौती के साथ पिछले दो दिनों से रात में भी शुरू कर दी गयी है ! उल्लेखनीय है स्थानीय भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारीयों और नाकारा हो चुकी नगर पालिका के सितमो आलम ये हैं कि भारी मच्छरों से त्रस्त शहर में पिछले तीन साल से मच्छरों के लिये न तो कोई दवा कभी छिड़कवायी गई और न फोगिंग ही करवाई गई ! जबकि नगरपालिका के पास फोगिंग मशीन उपलब्ध है !

कल शाम 7 बजे से शुरू हुयी बिजली कटोती 20 20 मिनिट के लिये रात 12 बजे तक चलती रही । इसके बाद रात 2:30 अजे अचानक पूरी तरह बन्‍द कर दी गयी जो कि सबेरे 4:45 बजे चालू की गयी । उल्‍लेखनीय है कि दसके बाद सुबल 6 बजे घोषित बिजली कटौती के तहत सबेरे 10 बजे तक फिर बिजली काटी जाती है । इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पुन: बिजली कटौती की जाती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :