जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर श्री आलोक
कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय श्योपुर
में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम
ए.सी.जे.एम. एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर श्री एन.एस. बघेल
के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता
अधिकारी श्री योगेश बंसल, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री आर.एन.
शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कैलाश पाराशर एवं पैरालीगल वॉलेंटीयर्स
श्री गिर्राज किशोर शर्मा, श्री हरिपाल सिंह जादौन, श्री ए.के. गर्ग,
श्रीमति प्रीति भटनागर सहित विद्यालय के समस्त स्टाफगण उपस्थित रहे।
श्री बघेल द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को मीडिएशन का आशय समझाते हुए बताया कि मीडिएशन प्रक्रिया से प्रकरण निराकृत होने पर दोनों पक्षकारों की जीत होती है। साथ ही समय व धन की भी बचत होती है। श्री योगेश बंसल द्वारा विधिक सहायता संबंधी कानूनी प्रावधानों से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित श्री कैलाश पाराशर द्वारा मध्यस्थता की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में इसे प्रकरण शांतिपूर्वक निराकृत करने का बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बताया। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री ए.के. गर्ग द्वारा किया गया एवं प्रभारी प्राचार्य श्री आर.एन. शर्मा द्वारा विद्यालय की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो का आभार प्रकट किया।
श्री बघेल द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को मीडिएशन का आशय समझाते हुए बताया कि मीडिएशन प्रक्रिया से प्रकरण निराकृत होने पर दोनों पक्षकारों की जीत होती है। साथ ही समय व धन की भी बचत होती है। श्री योगेश बंसल द्वारा विधिक सहायता संबंधी कानूनी प्रावधानों से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित श्री कैलाश पाराशर द्वारा मध्यस्थता की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में इसे प्रकरण शांतिपूर्वक निराकृत करने का बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बताया। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री ए.के. गर्ग द्वारा किया गया एवं प्रभारी प्राचार्य श्री आर.एन. शर्मा द्वारा विद्यालय की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो का आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें