सोमवार, 20 फ़रवरी 2017

जिन विभागो को भूमि आवंटित की गई है वे प्रीमियम एवं भू भाटक की वसूली दें

जिन विभागो को भूमि आवंटित की गई है वे प्रीमियम एवं भू भाटक की वसूली दें


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने निर्देशित किया है कि जिन विभागों को आवंटित की गई भूमि के प्रीमियम एवं भू भाटक की राशि जमा नही कराई गई है वे विभाग जमा कराये। जिनमें नगरपालिका निगम मुरैना को नवीन सब्जी मंडी निर्माण हेतु, जौरा खुर्द मुरैना में भूमि सर्वे क्र. 947 रकवा 1.014, नगरपरिषद अम्बाह को व्यावसायिक कॉम्पलेक्स दुकान निर्माण हेतु अम्बाह स्थित सर्वे क्र. 1666 रकवा 0.105, कार्यपालन यंत्री कृषि विपरण बोर्ड मुरेना को जोरा खुर्द तहसील जिला मुरैना स्थित सर्वे क्र. 984 रकवा 0.752, नगरपालिका निगम मुरैना को ग्राम बडोखर तहसील मुरैना भूमि सर्वे क्र. 758/2 भूमि 0.063 और राजश्यामा कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. संजय नगर गाजियाबाद हॉल सबलगढ अटार राज मार्ग निर्माण एजेंसी को देवपुर पूंछरी सबलगढ में सर्वे क्र. 245 भूमि 3.220 में से 5 बीघा दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं :