सोमवार, 27 फ़रवरी 2017

टीएल बैठक से अनुपस्थित पाये जाने पर 2 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

टीएल बैठक से अनुपस्थित पाये जाने पर 2 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस


-
मुरैना | 27-फरवरी-2017
 
    कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने लापरवाह एवं कार्य में उदासीनता बरतने तथा टीएल बैठक में उपस्थित न होने वाले जौरा व कैलारस के सीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। यह निर्देश उन्होने आज टीएल बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला सीईओ श्री अनुराम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने समस्त एसडीएम अपने अपने क्षेत्रों के लोक सेवा गारंटी केन्द्रों का अवलोकन करें इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रायः देखने में आ रहा है कि लोक सेवा केन्द्रों का की गई शिकायतों का बिना परीक्षण के आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है इस संबंध में गंभीर होकर परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने गेहूँ रजिस्ट्रेशन के संबंध में कहा कि पिछले वर्ष 34 हजार किसानो का रजिस्ट्रेशन किया गया था इस बार मात्र अभी तक 9500 कृषकों द्वारा पंजीयन किया गया है। यह स्थिति ठीक नही है इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने संबंधित आरआई, पटवारी को पंजीयन का वेरीफिकेशन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने समस्त एसडीएमो को निर्देशित किया कि गेहूँ भण्डार स्थलों का निरीक्षण करें जहां पर्याप्त गेहूँ रखा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं :