जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्योपुर को कारण बताओं नोटिस
-
|
मुरैना | 16-फरवरी-2017 |
आयुक्त चंबल संभाग श्री शिवानंद दुवे ने जिला श्योपुर के तत्कालिन
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना विजयपुर के विरूद्ध संस्थित
विभागीय जांच प्रकरण 2014 से लंबित था। इस संबंध में कलेक्टर श्योपुर
निरंतर स्मरण पत्र भेजते रहे किन्तु जिला महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा
जानकारी समय पर प्रस्तुत नही की इस संबंध में जिला महिला बाल विकास अधिकारी
श्योपुर श्री रतनसिंह गुण्डिया को 2 वेतनवृद्धि अंचयी प्रभाव से रोकने का
नोटिस जारी किया गया है।
|
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें