मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

जनपद सदस्य भी ग्रामीणों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करे - सीईओ

जनपद सदस्य भी ग्रामीणों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करे - सीईओ


-
मुरैना | 28-फरवरी-2017
 जिला सीईओ श्री अनुराग वर्मा ने स्वच्छता भारत मिशन के तहत बुलाए विभिन्न जनपदो जनपद अध्यक्ष/जनपद सदस्यो से कहा कि जिला पंचायत की तर्ज पर आप लोग भी अपने अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में शौचालय बनवाने के लिए ग्रामीणो को प्रेरित करें यह बात उन्होने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में उपस्थित जनपद सदस्यो से कहीं। इस अवसर पर समस्त जनपदो के सीईओ, जिला समन्वयक श्री कमल यादव सहित निर्वाचित प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला सीईओ ने समस्त जनपदो के सीईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने वार्डों के जनपद सदस्यो को सूची उपलब्ध करावें। जिन हितग्राहियो के यहां शौचालय बनाये जाने है। उन्होने कहा कि समस्त जनपद सदस्य एक समूह के रूप में अपने अपने क्षेत्रो का भ्रमण कर हितग्राहियो को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करे और मौके पर गड्डा खोदकर शौचालय का निर्माण करावें। जिला सीईओ ने कहा कि रही बात प्रोत्साहन राशि की यह राशि एसटी एससी, लघु सीमान्त कृषक, महिला प्रमुख परिवार, भूमि हीन परिवार और बीपीएल परिवार को सूची अनुसार इसका लाभ मिल सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं :