2 व्यक्तियों को मंत्री द्वारा स्वेच्छा निधि से 30 हजार रूपये की राशि स्वीकृत
-
|
मुरैना | 17-फरवरी-2017 |
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह की
स्वेच्छानुदान निधि से कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने 2 व्यक्तियो को 30 हजार
रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। जिसमें तहसील मुरैना के रामनाथ शर्मा
पुत्र स्व. अजयसिंह शर्मा को 10 हजार और ग्राम पंचायत पढावली की श्रीमती
सनेही पत्नी स्व. गन्धरफा को 20 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की है।
एक अन्य आदेश के तहत मंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 7 व्यक्तियो को 35 हजार रूपये की सहायता प्रदान की है जिनमें महाराजपुर के अशोक, चंबल कालोनी मुरैना के बृजमोहन, गांधी हॉस्पीटल रोड मुरैना के आदित्य सिंह और धर्मवीर सिंह, पुरानी हाउसिंग वोर्ड कालोनी के प्रवल प्रताप सिंह श्रीमती विन्नीदेवी तथा गोपालपुरा मुरेना के मुरारी लाल इन सभी को 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि उपचार हेतु स्वीकृत की है। |
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें