मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

बोर्ड परीक्षाओं के लिए उड़न दस्ते गठित

बोर्ड परीक्षाओं के लिए उड़न दस्ते गठित


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने 1 मार्च से प्रारंभ होने वाली हाईस्कूल/हायर सेकेन्‍ड्री परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए उड़न दस्ता गठित कर दिए है। जिनमें अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर परीक्षाओं में अनुचित साधन का उपयोग न करने पर पूरे समय भ्रमण पर रहेगे। इसके साथ ही संयुक्त कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला विकास खंड कैलारस और सबलगढ के लिए, संयुक्त कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता मुरैना और जौरा के लिए, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पुष्पा पुसाम अम्बाह एवं पोरसा के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर परीक्षाओं के संचालन में निरंतर भ्रमण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं :