बुधवार, 14 जुलाई 2010

फांसी लगाकर किषोरी ने जान दी

फांसी लगाकर किषोरी ने जान दी

मुरैना/ स्थानीय गोपालपुरा में गत दिवस एक किषोरी ने गले में फांसी का फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त करली पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी की धर्मषाला के पास गोपालपुरा में रहने वाली प्रीती पुत्री अमर सिंह उम्र 19 साल ने अज्ञात कारणोंके चलते गले में रस्सी का फंदा लगा कर आत्महत्या करली। षहर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर किषोरी की मौत के कारणों की जांच षुरू कर दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :