बुधवार, 14 जुलाई 2010

बिद्युत करंट से दो भैंस मरी

बिद्युत करंट से दो भैंस मरी

मुरैना/ बिजली का करंट लगने से गत दिवस दो भैंसों की मौत हो गई घटना हंस कुटीर वाली गली बनखंडी रोड गोपाल पुरा मुरैना की है।

मिली जानकारी के अनुसार वकीला गुर्जर दो भैसं दरवाजे के सामने बधीं थी उसी दौरान बिजली का तार उनके उपर गिर पडा और उक्त भैंसों पर जा कर गिरा जिससे भैंसों की मौत हो गई।

भैस पालक ने उक्त भैंसो की कीमत 90 हजार बताई है मृत भैसों का पषु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया तथा घटना की षिकायत षहर कोतवाली में दर्ज करादी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :