कलेक्टेट परिसर से पत्रकार की वाईक चोरी . .षहर में वाईक चोर वैखोफ
मुरैना/ षहर में चोरी की बारदात दिन प्रति दिन बढती जा रही है। नकव जनी और बाईक चोरी की बारदात तावड तोड हो रही चोर वैखोफ हो गये उन्हे पुलिस का भय नही और ना ही जगह व व्यक्ति का कलेक्टृेट परिसर जैसी जगह पर भी चोर वाईक चोरी की घटनाओं को आसानी से अजाम देने में सफल रहते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कलेक्टेट परिसर में महिला एवं वाल विकास विभाग के कार्यलय के सामने से अज्ञात चोर पत्रकार रवीन्द्र सिकरवार की टीव्ही स्टारवाईक क्रमांक एमपी06 5385 को दोपहर के समय चोरी कर ले गये । उक्त वाईक चोरी की षिकायत पत्रकार रवीन्द्र सिकरवार ने षहर कोतवाली में दर्ज करादी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें