बुधवार, 14 जुलाई 2010

स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्षन योजना तहत दो दिवसीय कार्य षाला का आयोजन आज से

स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्षन योजना तहत दो दिवसीय कार्य षाला का आयोजन आज से

मुरैना/स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्षन योजना तहत दो दिवसीय कार्य षाला का आयोजन आज से मुरैना में होने जा रहा है जिसमें चम्बल संभाग के समस्त षासकीय महाविद्यालय एवं आईटीआई तथा षासकीय पोलीटेकिनक बिद्यालयों के लिये कार्यषाला का आयोजन 13...14 जुलाई को षासकीय कन्या महाबिद्यालय में किया जा रहा है बिद्यालय के प्राचार्य ने एक जानकारी में बताया कि राज्य षासन के आदेषानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यषाला का उदघाटन सुवह 10..30 बजे किया जावेगा। 13 जुलाई को कार्यषाला में संभाग के समस्त षासकीय हायरसेंकेन्डी स्कूलों के केरियर मार्गदर्षक प्रकोंश्ठ के दो प्रभारी भाग लेंगे। उन्होने बताया कि इस अवसर पर छात्र/छात्राओं के सतत रूप से अभिक्षमता परीक्षण और षैक्षणिक गतिबिधिओं के रिर्काड रखने की प्रक्रिया की जानकारी दी जावेगी

 

कोई टिप्पणी नहीं :