,खडियाहार की नल जल योजना एक साल से ठप्प
मुरेना/ अंबाह जनपद पंचायत के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत खडियाहर की नल जल योजना पिछले एक साल से ठप्प पडी होने से यहां के वाषिंदे पीने के पानी के लिये मोहताज है। बताया जाता है कि एक साल पूर्व नल जल योजना बंद होने की बजह बिद्युत डीपी का फुक जाना है। उक्त डी पी को रखवाने की मांग को लेकर गांव वाले कई वार बिजली विभाग के अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक से मिल चुके है मगर सभी तरफ से मात्र आस्वासन ही मिला है। पांच हजार की आवादी वाले ग्राम खडियाहर में नल जल योजना के ठप्प होने से गांव वाले पेयजल की समस्या से दो चार हो रहे है मगर बिजली विभाग ओर जनप्रतिनिधयों के कानों तक जूं नही रेग रही है। जिला प्रषासन व क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर से गांव वालों ने उक्त नल लज योजना को चालू कराने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें