बुधवार, 14 जुलाई 2010

ग्वालियर, मुरैना और भिण्ड के एक-एक स्कूल सहित , 50 हाई स्कूलों को हायर सेकेण्डरी का दर्जा

ग्वालियर, मुरैना और भिण्ड के एक-एक स्कूल सहित , 50 हाई स्कूलों को हायर सेकेण्डरी का दर्जा

भोपाल 13 जुलाई 10 राज्य शासन ने छब्बीस जिलों के पचास हाई स्कूलों का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया है। इन स्कूलों को वर्ष 2010-11 से उन्नत कर प्रारंभ करने की अनुमति जारी की गई है। जिन हाई स्कूलों का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया गया है, उनमें ग्वालियर जिले के मुरार ब्लॉक का बालक हाईस्कूल ठाठीपुर, मुरैना जिले का कन्या हाईस्कूल पोरसा, भिण्ड जिले के लहार ब्लॉक का हाईस्कूल श्री रविशंकरजी महाराज टोला, इनके साथ-साथ शाजापुर जिले के कालापीपल ब्लॉक का शासकीय हाईस्कूल रनायल, खंडवा जिले के पंधाना ब्लॉक का हाईस्कूल, रूस्तमपुर, हाईस्कूल गांधवा, खंडवा ब्लॉक का शासकीय हाईस्कूल सूरजकुण्ड, खरगौन जिले के बड़वाह ब्लॉक का शासकीय हाईस्कूल भोगावा सिपानी, इन्दौर जिले के महू ब्लॉक का शासकीय हाईस्कूल भगोरा इन्दौर ब्लॉक का कन्या हाईस्कूल बीजलपुर, बालाघाट जिले के लालबर्रा ब्लॉक का हाई स्कूल नेवरगांवबारा एवं हाईस्कूल खमरिया, बालाघाट ब्लॉक का हाईस्कूल चरेगांव, बुरहानपुर जिले के बुरहानपुर ब्लॉक का शासकीय हाईस्कूल बम्माड़ा, हाईस्कूल फोपनार, हाईस्कूल दर्यापुर कलां, उर्दू हाईस्कूल लालबाग, हाईस्कूल पुरूषार्थी सिंधी बस्ती, हाईस्कूल जसौदी शामिल है।

       इसी प्रकार कटनी जिले के बहोरीबंद ब्लॉक का शासकीय हाईस्कूल कूडामर्दानगढ़, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ ब्लॉक का हाईस्कूल मल्हारगढ़, कन्या हाईस्कूल नारायणगढ़, मंदसौर ब्लॉक का हाईस्कूल सेमलिया हीरा, हाईस्कूल अफजलपुर, सिवनी जिले के बरघाट ब्लॉक का हाईस्कूल धरनाकला, सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक का हाईस्कूल हरफरी, छिंदवाड़ा जिले के सौंसर ब्लॉक का हाईस्कूल रामकोना, विदिशा जिले के बासोदा ब्लॉक का हाईस्कूल त्योंदा, नटेरन ब्लॉक का हाईस्कूल जोहद, सिरोंज ब्लॉक का हाईस्कूल मुगलसराय, पन्ना जिले का हाईस्कूल गढ़ीपडरिया, रीवा जिले के रीवा ब्लॉक का हाईस्कूल टीकर एवं हाईस्कूल अगडाल, मऊगंज ब्लॉक का हाईस्कूल दुबगवां (कुर्मीयान) को भी उन्नयन किये गये हायर सेकेंडरी स्कूलों में शामिल किया गया है।

       इसके अलावा रतलाम जिले के पिपलोदा ब्लॉक का हाईस्कूल हथनारा, रतलाम ब्लॉक का हाईस्कूल धामनोद, सीहोर जिले के आष्टा ब्लॉक का हाईस्कूल खामखेड़ा जत्रा, सागर जिले का हाईस्कूल हिलगन, सतना जिले का कन्या हाईस्कूल उचहेरा, अमरपाटन ब्लॉक का कन्या हाईस्कूल रामपुर बघेलान, सतना ब्लॉक का हाईस्कूल खुटहा, दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक का हाईस्कूल फुटेराकलां, हटा ब्लॉक का हाईस्कूल काईखेड़ा, जबलपुर जिले का महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड सेमर टेंमरभीटा, कुंडम का हाईस्कूल हरदुलीकलां, कन्या हाईस्कूल पनागर, हाईस्कूल नुनसर, नीमच जिले के मनासा ब्लॉक का हाईस्कूल बरथून, नरसिंहपुर जिले के करेली ब्लॉक का हाईस्कूल बधुवार तथा बैतूल जिले के बैतूल ब्लॉक का हाईस्कूल बड़ोरा को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :