बुधवार, 14 जुलाई 2010

जिला स्तरीयएथलेटिक्स चैंपियनषिप का आयोजन 14 से

जिला स्तरीयएथलेटिक्स चैंपियनषिप का आयोजन 14 से

मुरैना/ जिला एथलेटिक्स संघ मुरेना के तत्वाधान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनषिप का आयोजन दिनांक 14 जुलाई से 15 जुलाई तक स्टेडियम परिसर में आयोजित की जावेगी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को 51 वी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मुरैना जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा दी जानकारी के अनुसार 22 जुलाई से 24 जुलाई तक राज्य स्तरीय ऐथलेटिक्स चैंपियनषिप का आयोजन भेलखेल मैंदान भोपाल में किया जा रहा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाखिडियों को आठ से 10 अगस्त में आयोजित पष्चिम क्षेत्रीय रार्श्टीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा जिला स्तरीय ,राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 से 20 तक पुरूश ण्वं महिला वर्ग में आयोजित की जावेगी जिला एवं राज्य स्तर दोनो पर ही खिलाडी मात्र दो खेलों में ही भाग ले सकेगे जिला स्तर पर आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही खिलाडियों को सक्षम ग्रुप में इर्ंन्टी दी जावेगी प्रतियोगिता सम्बन्धी जानकारी मोवा..9300423639 पर उपलव्ध रहेगी और जानकारी के लिये प्रात 6 से 9 बजे तक स्थानीय स्टेडियम परिसर में तोमर एथलेटिक्स कोच से मिल कर ली जा सकती है। प्रतियोगिता की इर्न्टी फार्म स्टेडियम से सुवह 6 से 9 बजे तथा सायं को 5 से 7 वजे तक एथलेटिक्स संघ सचिव तोमर से प्राप्त किये जा सकते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :