अवैध मदिरा और छुरी समेत दो बंदी
मुरैना/ पुलिस ने अवैध मदिरा व धारदार छुरी समेत दो लोगों को बंदी बना कर उनके विरूध्द मामला कायम कर लिया है। पुलिस थाना पोरसा ने जोटई रोड से आरोपी रामखिलाडी षिवहरे निवासी गुढा को 32 क् वाटर देषी मदिरा के ले जाते बंदी बनाया पुलिस ने आरोपी के विरूध्द धारा 34 आवाकारी एक्ट का मामला कायम कर लिया है। पुलिस थाना केलारस ने एम एस रोड पर बारदात की नियत से घूमरहे आरोपी बंटी जाटव निवासी नदी गी कैलारस को बंदी बनाया पुलिस ने आरोपी के बिरूध्द धारा 25 वी आर्म्मस एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें