पॉच-पॉच हजार का इनाम घोषित
मुरैना. थाना बानमोर जिला मुरैना के अपराध क्रमांक 11,10 धारा 307,147,148,149, ता.हि.25,27 आर.ए. एमपीडीके ए फरार आरोपीगण जोगेन्द्र सिंह पुत्र जबर सिंह गुर्जर उम्र 19 वर्ष नि.पहाडी जिला मुरैना, श्रीकृष्ण उर्फ पठठा पुत्र बीरपाल गुर्जर उम्र 42 वर्ष नि.पहाडी थाना बानमोर जिला मुरैना, कुन्जी सिंह पुत्र मोहर सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष नि.पहाडी ज़िला मुरैना, नरेश सिंह पुत्र देवी उर्फ लल्ला सिंह गुर्जर उम्र 38 वर्ष नि.पहाडी थाना बानमोर जिला मुरैना,पिन्टू उर्फ कान्हा पुत्र जनक सिंह गुर्जर उम्र 20 वर्ष नि.पहाडी बानमोर जिला मुरैना, श्यामबीर सिह पुत्र जनक सिंह गुर्जर उम्र 22 वर्ष नि.पहाडी थाना बानमोर जिला मुरैना, जिला मुरैना की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा 3 फरवरी 2010 को प्रत्येक पर पॉच-पॉच हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
अत: जो पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 .1. में निहित प्रावधानों के तहत उक्त फरार आरोपी को उक्त अपराध में वन्दी वनवाये या बन्दी बनाने में या उके द्वारा बन्दीकरण का विरोध किये जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा, या सूचना देगा उसे पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में निर्णय पुलिस अधीक्षक मुरैना का होगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें