छात्रवृति वितरण हेतु शिविर लगेंगे
मुरैना 4 फरवरी 10/ अनुसूचित जाति , जन जाति एवं पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्र वृत्ति की द्वितीय किश्त का वितरण शिविरों के माध्सम से किया जायेगा ।
कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि शासकीय संस्थाओं के लिए 18 और 19 जनवरी तथा अशासकीय संस्थाओं के छात्र छात्राओं को 20 और 21 जनवरी को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के वितरण करने के निर्देश संकुल प्रभारियों को दिये गये थे । इन तिथियों में पंचायत चुनाव संपन्न होने के कारण अब शिविरों की तिथियों में संशोधन किया गया है । अब छात्र वृत्ति के वितरण के लिए शासकीय संस्थाओं हेतु 8 और 9 फरवरी तथा अशासकीय शिक्षण संस्थाओं हेतु 10 और 11 फरवरी को शिविर आयोजित किये जायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें