रविवार, 7 फ़रवरी 2010

ग्राम पंचायतों में उपसरंपच का चुनाव 10 फरवरी को

ग्राम पंचायतों में उपसरंपच का चुनाव 10 फरवरी को

कैलारस। पंचायत निर्वाचन की अगली कडी में आगामी 10 फरवरी को सभी ग्राम पंचायतों में उपसरंपच के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सबलगढ़ एच.एस.भदौरिया द्वारा अधिकारियों की नियुक्ति कर ग्राम पंचायत सचिवों को 10 फरवरी को उक्त कार्यवाही का संपन्न कराने में सहयोग करने के निर्देश जारी किये हैं। निर्वाचन अधिकारी पंचायत कैलारस प्रदीप कुमार शर्मा ने इस संबंध में सभी नियुक्त अधिकारियों व पंचायत सचिवों को 10 फरवरी को होने वाले उपसरंपच के चुनाव हेतु सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :