रविवार, 7 फ़रवरी 2010

खंड स्तर पर उद्यान मेले लगेंगे

खंड स्तर पर उद्यान मेले लगेंगे

मुरैना 4 फरवरी 10/ ग्रामीणों को उद्यानिकी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए विकास खंड स्तर पर उद्यान मेला और प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी ।

       सहायक संचालक उद्यान के अनुसार आर.एन. समाधिया उ.मा.विद्यालय अम्बाह में 8 फरवरी, संजय निकुंज बक्सपुर (सबलगढ) में 10 फरवरी, नवीन रोपणी निरारा (कैलारस) में 12 फरवरी, संजय निकुंज सेंथरा अहीर (पोरसा) में 15 फरवरी, पौध शाला जौरा में 17 फरवरी नवीन रोपणी गैपरा (पहाडगढ) में 19 फरवरी और पोधशाला मुरैना में 20 फरवरी को उद्यान मेले आयोजित किये जायेंगे । कृषकों से इन मेलों में अधिक से अधिक से संख्या में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :