मंडी निर्वाचन संबंधी बैठक सम्पन्न तीन सचिवों को नोटिस जारी करने के निर्देश
मुरैना 4 फरवरी 10/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने कहा कि आगे आने वाले माह में मंडी समितियों के चुनाव का कार्य क्रम जारी होना संभावित है। इससे पूर्व सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और मंडियों के सचिव मतदाता सूचियों का अवलोकन कराकर उन्हें व्यवस्थित कर तहसील में रखवायें । ये निर्देश आज उन्होने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में उपस्थित अधिकारियों को दिये । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, उप संचालक मंडी श्री विजय कुमार अग्रवाल, सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री रोहन सक्सैना, सभी तहसीलदार और मंडी सचिव उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि मंडी चुनाव हेतु अधिकारी अभी से मतदाता सूचियों तैयार कर लें । उन्होने कहा कि आरक्षण नियम के तहत एक तिहाई स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किये जाने का प्रावधान है । मंडी निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफीसर और अपीलीय अधिकारी नियुक्त किये जा रहे । अधिकारी मंडी निर्वाचन के लिए प्रारंभिक तैयारी अभी से कर लें । श्री अग्रवाल ने समय पर उपस्थित न होने पर जौरा, पोरसा और अम्बाह के मंडी सचिवों को नोटिस जारी करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री रोहतगी को दिये ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें