किशोरी को सजातीययुवक ने छेडा
मुरैना..रामपुर कला थाना क्षेत्र में एक किशोरी को अकेला पाकर मनचले युवक ने उसके साथ छेडखानी कर मारपीट की आरोपी पीडिता का सजातीय है। पुलिस ने उसके बिरूद्ध छेडखानी व मारपीट का मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सिधार देव के पास नाले में अकेला पाकर आरोपी कल्ला कुशवाह ने गांव की एक 14 बर्षीय किशोरी के साथ बुरी नियत से देडखानी की बिरोध करने पर मारपीट की गई पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध धारा 354,323, का मामला कायम कर लिया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आंगे विवेचना जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें