कैलारस में विजयी सरपंच व पंचों को मिले प्रमाण पत्र
कैलारस। पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरान्त निर्वाचन प्रक्रिया के तहत घोषित तिथि पर आज कैलारस डेनेडा परिसर में 65 निर्वाचित सरपंचों एवं 107 पंचों को निर्वाचन अधिकार पंचायत कैलारस प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा उनको विजयी प्रमाण पत्र देकर विधिवत निर्वाचित किये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर डेनेडा परिसर में विजयी प्रत्याशियों की भीड लगी रही। और जगह-जगह मिठाई बांटकर खुशी का इजहार करते देखे जा रहे थे। निर्वाचित महिला प्रतिनिधि स्वयं उपस्थित होकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर रही थीं। इस अवसर पर विजयी प्रत्याशियों से संवाददाता ने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि जनता ने हमें चुना है ग्राम विकास के लिये सब के सहयोग से कार्य करेंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पचेखा की निर्वाचित सरपंच श्रीमती सरला शिवराज सिकरवार ग्राम पंचायत लाभकरन के निर्वाचित सरपंच उम्मेद सिंह धाकड, ग्राम पंचायत विलगांव क्वारी की निर्वाचित सरपंच गीता टीकाराम कुशवाह एवं कैलारस ब्लॉक में रिकार्ड मतों से विजयी हुई सुजर्मा की सरपंच श्रीमती सरिता पूरन धाकड एवं तिलोंजरी की गिरिजा सन्तोष धाकड़, ब्रह्मवाजना के रामभजन पटेल, कुर्रोली की त्रिवेण्ाी कुशवाह, इटौरा के विद्या रामलखन यादव, जरैना मानगढ के रामहेत कुशवाह, खेडाकला के सन्त कुमार सिंह सिकरवार, रिठौनियां के विश्वजीत शिवहरे, आंतरी से विमला कुशवाह, बस्तौली से शिवचरन धाकड़, डोंगरपुर से संजय शाक्य सहित अन्य सभी सरपंचों व पंचों ने निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा से प्रमाण पत्र प्राप्त किये। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद सदस्यों के निर्वाचन के प्रमाण पत्र पांच फरवरी को दिये जायेंगे।
फोटो-ईमेल से प्रमाण पत्र के नाम से है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें