आम चुनाव के पहले चरण के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य
आम चुनाव-2009
लक्षद्वीप
· 105 मतदान केन्द्रों तक सिर्फ नाव के जरिए ही पहुंचा जा सकता है।
· मिनीकॉय द्वीप तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैलीकॉप्टर से ले जाई गई।
अंडमान निकोबार द्वीप समूह
· अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक लोकसभा सीट है और इसकी लम्बाई 700 किलोमीटर है। कई जगहों तक पहुंचने के लिए पानी के जहाज से 35 से 40 घंटे की यात्रा करनी पड़ती है। कुछ स्थानों पर चुनाव कर्मचारियों को हैलीकॉप्टर से पहुंचाया गया है।
अरूणाचल प्रदेश
·चार मतदान केन्द्रों अर्थात 13-लुम्ता और 12-केस्सांग (अ.ज.जा) विधान सभा क्षेत्र के तहत पक्के, 41-अनीनी (अ.ज.जा) विधान सभा खंड के तहत 40-म्राम्बू तथा 49-बोर्दुमसा-दियूम विधान सभा क्षेत्र के तहत 35-ऊपरी मौदोई दीप में से प्रत्येक में केवल 3-3 मतदाता हैं।
· त्वांग, कुरूंग कुमे, ऊपरी सुबनसिरी, ऊपरी सियांग, मेचुका, दीबांग घाटी, अंजॉ इत्यादि में अनेक चुनाव कर्मी नजदीकी हवाई पट्टी सड़क से तीन-चार दिन पैदल चलकर चुनाव केन्द्र तक पहुंचे हैं।
·690 चुनाव दल दूर-दराज के म्यांमा और चीन की सीमा से लगे गांवों में हैलीकॉप्टर से पहुंचाए गए हैं।
· सबसे ऊंचे चुनाव केन्द्र थिंगबू (12,148 फुट) और मागो (12248 फुट) तथा लुगुथेंड (13,157 फुट) हैं तथा ये बर्फ से ढके हैं और भारत -चीन सीमा पर स्थित हैं।
असम
·पांच मतदान केन्द्रों के लिए चुनाव संबंधी सामग्री ले जाने के लिए मजदूर लगाए गए हैं क्योंकि बोकइजान जिले में जंगली हाथियों वाले इस इलाके में इन मतदान केन्द्रों तक 40 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें