बुधवार, 15 अप्रैल 2009

डिप्टी कलेक्टर श्री जैन को वित्त शाखा का प्रभार

डिप्टी कलेक्टर श्री जैन को वित्त शाखा का प्रभार

मुरैना 14 अप्रेल 2009 / कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर डिप्टी कलेक्टर श्री एम.के. जैन को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ- साथ प्रभारी अधिकारी वित्त शाखा का कार्य भी सौंपा है । श्री जैन विधान सभा क्षेत्र 05 सुमावली के सहायक निर्वाचन अधिकारी भी होंगे ।

       विदित हो कि पूर्व में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे को वित्त शाखा का प्रभारी अधिकारी और पदीय रूप से सहायक निर्वाचन अधिकारी 05 सुमावली बनाया गया था । श्रीमती करारे स्वास्थ्य ठीक न होने से अवकाश पर हैं । चुनाव कार्य की अनिवार्यता को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री एम.के. जैन को अन्य आदेश तक वित्त शाखा का प्रभार सौंपा गया है और सहायक निर्वाचन अधिकारी 05 सुमावली बनाया गया है । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :