नसबंदी शिविरों का आयोजन
मुरैना 13 अप्रैल 09/ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुरैना जिले में माह अप्रैल में आयोजित होने वाले शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है । इन शिविरों में एल.टी.टी. सर्जन डा. आर.सी. बांदिल द्वारा नसबंदी ओपरेशन किये जायेंगे । सीमित परिवार के इच्छुक दम्पति इन शिविरों से लाभ उठासकते है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार अम्बाह में 4 अप्रैल और पोरसा में 7 अप्रैल को शिविर आयोजित हो चुके है । जौरा और कैलारस में प्रत्येक वुधबार, नूराबाद और खडियाहार में प्रत्येक गुरूबार, पोरसा में 24 अप्रैल और सबलगढ़ में 25 अप्रैल को शिविर लगेंगे । जिला चिकित्सालय में नसबंदी ओपरेशन की सुविधा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें