मंगलवार, 14 अप्रैल 2009

ग्रामीण क्षेत्र में खाद्यान्न का वितरण 21 से

ग्रामीण क्षेत्र में खाद्यान्न का वितरण 21 से

मुरैना 13 अप्रैल 09/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न शक्कर और कैरोसिन का वितरण 21, 22, 23 और 24 तारीख में एक समय में किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने इस सम्बन्ध में निगरानी रखने हेतु नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को निर्धारित तारीख और समय पर दुकान पर उपस्थित रह कर समस्त सामग्री का वितरण अपने समक्ष में कराने के निर्देश दिये हैं । नोडल अधिकारियों को सामग्री वितरण के पश्चात पालन प्रतिवेदन सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और खाद्य कार्यालय को 27 अप्रैल तक प्रस्तुत करने की ताकीद की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :