रविवार, 12 अप्रैल 2009

जांच के दौरान केवल एक अंगूरी देवी का नामांकन निरस्त

जांच के दौरान केवल एक अंगूरी देवी का नामांकन निरस्त

मुरैना 11 अप्रेल 2009/ लोक सभा निर्वाचन 2009 के अन्तर्गत मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की आज रिटर्निंग आफीसर द्वारा संवीक्षा की गई । संवीक्षा के दौरान तीस अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत नामांकन पत्रों में से अभ्यर्थी अंगूरी देवी का नामांकन पत्र निरस्त किया गया ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 01 मुरैना- श्योपुर के लिए कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इण्डिया मार्क्ससिस्ट के जुगल किशोर पिप्पल, ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक के देवेन्द्र सिंह सिकरवार, भारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र सिंह तोमर, बहुजन समाज पार्टी के बलबीर सिंह डंडोतिया, समाज वादी पार्टी के एङ बैजनाथ सिंह कुशवाह, इण्डियन नेशनल कॉग्रेस के रामनिवास रावत, समता पार्टी के उषा रावत, गौडवाना मुक्त सेना के कुंवर बलवीर सिंह तोमर, लोक जन शक्ति पार्टी के रामबाबू सिंह परिहार तथा निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह तोमर, अनीता हितेन्द्र चौधरी, उत्तम सिंह मित्तल, कलावती रमेश अर्गल, गन्दर्भ, जोगेन्द्र, दिनेश राठौर, धल्लू (अल्लाबक्स), नरेन्द्र सिंह, बृजनन्दन भारद्वाज, महेश जाटव, महेश सिंह जाटव, मुरारीलाल रावत, राजवीर सिंह, रामनिवास कुशवाह, रामसेवक, विजय कुमार, विवेक आपटे, विशनलाल अग्रवाल और सत्येन्द्र जैन के नामांकन पत्र सही पाये गये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :