बुधवार, 15 अप्रैल 2009

डकैत राजेन्‍द्र गूजर गट्टा पर 25 हजार का इनाम घोषित

डकैत राजेन्‍द्र गूजर गट्टा पर 25 हजार का इनाम घोषित

ग्वालियर 14 अप्रैल 09। ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री डी एस. सेंगर ने एक आदतन अपराधी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने दस्यु राजेन्द्र उर्फ गट्टा गुर्जर पुत्र सिकंदर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम व थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर पर यह इनाम घोषित किया है। घोषित पुरस्कार उक्त दस्यु को बन्दी बनाने, बन्दी बनाने में सहयोग करने या बन्दी बनाने के लिये सही सूचना देने वाले व्यक्ति को दिया जायेगा। अपराधी पर पूर्व में घोषित इनाम निरस्त कर दिये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :