सिंधिया ने मुरैना डाकघर को मॉडल डाकघर के रूप में लोकार्पित किया
मुरैना 17 अगस्त 08, केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगकी राज्य मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहॉं मुरैना के प्रधान डाकघर को मॉडल डाकघर के रूप में जनता को लोकार्पित किया । इस अवसर पर श्रीमंत सिंधिया ने अपने हाथों से डाक कर्मियों को नयी आधुनिक वर्दी पहनाई और आधुनिक बैग सौंपे । इस अवसर पर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल सुश्री कल्पना तिवारी श्रीमंत सिंधिया के साथ थीं । श्रीमंत सिंधिया के इस लोकार्पण कार्यक्रम में सभी डाक कर्मी अत्याधुनिक वर्दी में सुसज्जित थे । और टाई लगाये थे । श्रीमंत सिंधिया ने चम्बल के पानी को मीठा भी और नमकीन भी बताते हुये कहा कि उन्होनें इस नवीन मॉडल डाकघर परियोजना को प्रोजेक्ट एरो के तहत चम्बल घाटी से म.प्र. में शुरू किया है, मुरैना से मेरा आत्मीय लगाव है और मुरैना से प्रारंभ हुयी चीज स्वत: ही विश्व भर में फैल जाती है ऐसा मेरा विश्वास है । श्रीमंत सिंधिया ने कहा कि वे मुरैना को एक अत्याधुनिक नवीन डाकघर सौंप जा रहे हैं, अब इसकी हिफाजत और इसका स्तर बनाये रखना यहॉं के लोगों की जिम्मेवारी है । अब हमने मुरैना को इस परियोजना के तहत केवल भारत देश से ही नहीं सम्पूर्ण विश्व से जोड़ दिया है । और अब चम्बल सारे विश्व से इसके साथ ही जुड़ गयी है । उल्लेखनीय है कि देश भर में 500 मॉडल डाकघर खोले जाने हें, जिसमें अभी प्रथम चरण में केवल 50 डाकघर ही मॉडल डाकघर में तब्दील किये जा रहे हें जिसमें म.प्र. में 8 हैं और इस परियोजना की म.प्र. में शुरूआत मुरैना के डाकघर से हुयी है । मुरैना के डाकघर का जहॉं कायाकल्प हो गया है, वही अब यहॉं हर सुविधा पूर्णत: कम्प्यूटराइज्ड व इण्टरनेट युक्त होकर सूचना प्रौद्योगिकी के अत्याधुनिक केन्द्र के रूप में विकसित की गयी है । मुरैना डाकघर के कर्मचारी और डाकिये अब नई वर्दी और नये लुक में टाई लगाये कल से दिखेंगें । वहीं अब डाकघर में सूचना प्रौद्योगिकी की अत्याधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध होंगीं । श्रीमंत सिंधिया के इस अवसर पर दिये गये प्ररणदायी व ओजस्वी भाषण का वीडियो हम वेब साइट पर मूलत: प्रसारित कर रहे हैं । कृपया हमारी वेबसाइट www.gwaliortimes.com के वीडियो सेक्शन में देखें । मुरैना में भारी बिजली कटौती के चलते हमारी चाहत के बावजूद यह समाचार वक्त पर और पूरा नहीं दे पा रहे हैं इसका हमें खेद है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें