कलेक्टर के बंगले के सामने इण्डिका सवार ने मोटर साकिल सवार को रौंदा
मुरैना 18 अगस्त 08, देर रात हुयी एक सड़क दुर्घटना में आज शहर के ऐन बींचों बीच मुरैना कलेक्टर के बंगले के सामने एक मोटर साइकिल सवार को एक इण्डिका कार ने रौंद दिया ।
घायल मोटर साइकिल सवार को ग्वालियर टाइम्स की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया ।
उल्लेखनीय है कि ग्राम मीरपुर निवासी हरिजन युवक रिंकू पुत्र ईश्वर लाल बरोलिया अपनी मोटर साकिल से शहर मुरैना के उत्तमपुरा में एक तेरहवीं भोज में न्यौता खाने आया था, और देर रात करीब 11 बजे वापस अपने घर जा रहा था, वह कलेक्टर बंगले के सामने पहुँचा ही था कि अचानक तेजी से और लहराती हुयी आती एक इण्डिका कार जिसका क्रमांक MP 06 CA 241 था के चालक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार कर उस पर सवार रिंकू को रौदती घसीटती निकल गयी । जिससे रिंकू की मोटर साइकिल चकनाचूर हो गयी और रिंकू स्वयं बुरी तरह घायल हो गया ।
मौके पर गुजर रहे ग्वालियर टाइम्स के संवाददाताओं ने जब यह हादसा देखा तो रिंकू को तुरन्त ही जिला चिकित्सालय मुरैना में उठा कर भर्ती कराया । चिकित्सकों द्वारा तुरन्त रिंकू का उपचार प्रारंभ किया और उसके सिर में गंभीर चोट होना बताया फिलहाल उसके पॉंच टांके सिर में और हाथ पॉंव कुचल कर घायल हो गये हैं, जिनका उपचार जारी था ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें