रविवार को बिजली ने बरपाया कहर देर रात तक कटी बिजली
मुरैना 18 अगस्त 08, कल रविवार 17 अगस्त को सुबह बिजली ने साढ़े छ: बजे से कटौती काण्ड प्रारंभ किया, उसके बाद शाम 5 बजे के बाद तो मुरैना शहर सम्भागीय मुख्यालय पर बिजली कटौती ने कोहराम मचा दिया ।
लगभग औसतन हर बीस मिनिट बाद बिजली कटती रही और रात को डेढ़ बजे से दो बजे तक बिजली कटने के बाद ही यह सिलसिला थमा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें