शुक्रवार, 22 अगस्त 2008

बी एल. ओ. की बैठक आज

बी एल. ओ. की बैठक आज

मुरैना 21 अगस्त 08/ एस.डी.एम. श्री संदीप मांकिन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना तहसील के समस्त बी.एल.ओ. की बैठक 22 अगस्त को प्रात: 11 बजे टाऊन हॉल मुरैना में आयोजित की गई है । इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र मुरैना, सुमावली और दिमनी से संबधित मुरैना तहसील के समस्त बी.एल.ओ. को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है । बैठक को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रामकिंकर गुप्ता संबोधित करेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :