गुरूवार भी गुल, सुबह 5 बजे से बिजली पर लगा है ग्रहण
मुरैना/भिण्ड/श्योपुर 21 अगस्त 08, सुबह 5 बजे से गुरूवार 21 अगस्त को शुरू हुयी बिजली कटौती खबर लिखे जाने यालि शाम 5 बजे बजे तक रह रह कर चल रही है । अब आगे क्या होता है शाम और रात कैसी होगी वक्त बतायेगा, फिलहाल बिजली गोल है ।
चालू है बड़े बाबू , अफसरों और मंत्री के मोहल्ले की बिजली
बकाया आधे पौने शहर में भले ही बिजली कहर ढाती रही हो लेकिन बड़े बाबू (कलेक्टर साहब) और अफसरों तथा लोकल मिनिस्टर और अखबार वालों की बिजली चालू बनी रही । हुम्फ ये डेमोक्रेसी है भईये, इसमें ऐसा ही चलता है, मियां कह जूती मियां की चांद पर ऐसे ही पड़ती है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें