गुरुवार, 14 जून 2007

प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम

प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम

 

मुरैना 13 जून07- स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन 17 और 18 जून की दरम्यानी रात्रि में एक बजे मुरैना पधार रहे हैं । श्री जैन 18 जून को दोपहर 12 बजे जौरा में पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आड़वाणी के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे ।

       प्रभारी मंत्री श्री जैन 19 जून को प्रात: 8 बजे सर्किट हाऊस मुरैना में जन सामान्य और जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे तथा पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेंगे । श्री जैन 19 जून को अपरान्ह 2.30 बजे स्थानीय कार्यकम में सम्मिलित होने के पश्चात सांय 6 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :