गुरुवार, 14 जून 2007

रक्तदान जागरूकता के लिए रैली निकली

रक्तदान जागरूकता के लिए रैली निकली

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज

 

मुरैना 13 जून07- विश्व रक्तदान दिवस 14 जून के उपलक्ष्य में आज जिले के नागरिकों को जागरूक करने के लिए रक्त का विकल्प रक्त ही है एवं रक्तदान महादान के नारों के साथ जिले में प्रशिक्षणरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक रैली प्रात: 9 बजे जिला चिकित्सालय से प्रारंभ हुई । डा. ए.आर. खान, जिला रक्तकोष अधिकारी एवं डा. सियाराम शर्मा, आर.एम.ओ. जिला चिकित्सालय मुरैना ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा के अनुसार रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जिला चिकित्सालय पर वापस आई । रक्तदान पखवाड़ा के अन्तर्गत एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालकों एवं जिले के गणमान्य नागरिकों से डा. एच.एस.शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान करने एवं रक्तदान महादान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए 14 जून  को जिला चिकित्सालय मुरैना में होने वाले विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान कराने की अपील की ।

       जिले के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं एवं जागरूक नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि रक्तदान महादान की प्रेरणा के आधार पर विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में 14 जून को जिला चिकित्सालय मुरैना में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान कराकर इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करें ।

कोई टिप्पणी नहीं :