नए क्षय रोगियों की खोज में गति लाये
मुरैना 14 जून07- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा ने क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की । उन्होंने जिले में संभावित नये क्षय रोगियों की खोज में कमी पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया और इसके लिए संबंधितों के विरूध्द आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये ।
डा. शर्मा ने क्षय रोग की चिकित्सा पर चल रहे रोगियों के डिफॉल्टर होने की समस्या के समाधान हेतु व्यक्तिगत संपर्क कराने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि प्रति शनिवार को आयोजित होने वाली सेक्टर मीटिंग के दौरान ही क्षय रोगियों हेतु पेशेंट प्रोवाईडर सामुदायिक सभायें आयोजित कर रोग के विषय में जानकारी दी जाये । साथ ही ओ.पी.डी. काउंटर पर ही संभावित क्षय रोगियों का पंजीयन किया जाय और संबंधित कर्मचारी द्वारा खंखार परीक्षण हेतु सूक्ष्मदर्शी केन्द्र पर भेजने की कार्रवाई की जाये ।
जिला क्षय अधिकारी डा. मनीष शर्मा ने राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की उपलब्धियों की जानकारी दी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें