शनिवार, 16 जून 2007

आज नगरपालिका कार्यालय परिसर में बटेगा कैरोसिन

आज नगरपालिका कार्यालय परिसर में बटेगा कैरोसिन

 

मुरैना 15 जून07- जिला आपूर्ति अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी के अनुसार टाऊन हॉल में 16 जून को पुरातत्वीय प्रशिक्षण आयोजित होने के कारण इस स्थान पर 16 जून को वितरित होने वाला कैरोसिन अब 16 जून को नगरपालिका कार्यालय के पीछे मैदान से वितरित किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :