गुरुवार, 14 जून 2007

33 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का चयन

33 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का चयन

18 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा

मुरैना 13 जून07- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा के अनुसार मुरैना जिले में 33 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है तथा 19 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है । चयनित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 18 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

       स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार सामान्य वर्ग में श्रीमती कृष्णकांती शर्मा, कृष्णा तोमर, साधना शर्मा, रेखा चौहान, कमलेश सिंह, वन्दना शर्मा, अर्चना शर्मा, रीतू सिंह सिकरवार,भावना गौड़, सुनीतासिंह, अर्चना परिहार, संगीतासिंह, विनीता शर्मा, पूनमसिंह, अनुराधा सिकरवार, नीरजसिंह, नेहा पलिया, बेवी सिकरवार, कुमारी राजेश, श्रीमती ममता राठौर, ज्योति सिकरवार, वर्षा गुप्ता, सपना बंसल, आरती सिंह, लक्ष्मी शर्मा, और रजनी कुशवाह, पिछड़ा वर्ग से श्रीमती विधा धाकड़, शीला धाकड़, सरोज राजपूत, आयातुनिशा, और कुसुम गौड़ तथा अनुसूचित जाति वर्ग से श्रीमती विनीता माहौर, लक्ष्मी अर्गल, सावित्री माहौर, सीमा माहौर, अनीता और  शारदा अग्निहोत्री का महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर चयन किया गया है । अनुसूचित जनजाति वर्ग में आवेदन अपूर्ण प्राप्त होने से चयन संभव नहीं हो सका ।

       इसी प्रकार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता चयनित उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची में सामान्य वर्ग में श्रीमती अलका सिंह, मिथलेश सिसोदिया, सीता शर्मा, पूनम सिंह, रीना राठौर, कु. नीलमशर्मा, श्रीमती सुमन गर्ग, शिल्पा तोमर, शारदा जादौन, सपना सिंह, अनीता शर्मा, रूक्मिणी शर्मा और साधना तोमर, पिछड़ा वर्ग से श्रीमती प्रीती गौड़, मीना राठौर और विमलेश यादव तथा अनुसूचित जाति वर्ग से श्रीमती सीमावाई, सुनेना सोलंकी और प्रिया सेंगर को रखा गया है ।

       चयनित उम्मीदवारों की अंकसूचियों और रोजगार पंजीयन का सत्यापन कराया जा रहा है । प्रमाण पत्र असत्य पाये जाने पर चयन निरस्त करते हुए संबंधित के विरूध्द नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :